मथुरा। मथुरा रिफाइनरी में मंगलवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया। रिफाइनरी में ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यूनिट चालू करने के दौरान यह हादसा हुआ है।
आग की चपेट में आकर आठ कर्मचारी घायल हो गए। जबकि तीन लोग की हालात गंभीर बताई है। आशंका जताई जा रही है कि इसमें लीकेज था, इससे ब्लास्ट हो गया और आग लग गई। ब्लास्ट इतनी तेज था कि एक किमी दूरी तक उसकी आवाज सुनाई दी। घायलों को रिफाइनरी अस्पताल और सिटी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस में भर्ती कराया गया है।