नई दिल्ली। प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद और गोपनीयता की शपथ ले चुके हैं। उनके साथ 71 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण किया। शपथ होते ही पीएम मोदी एक्शन में नजर आ रहे हैं। दरअसल मोदी 3.0 की पहली कैबिनेट बैठक आज होने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में गरीबों के लिए बड़े फैसलों का ऐलान संभव है। आज केबिनेट की पहली बैठक में मोदी गरीबों के लिए 2 करोड़ नये घरों की मंजूरी दे करते है।
पहली बैठक शाम को प्रधानमंत्री के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर होनी है। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की मंत्रिपरिषद में शामिल मंत्रियों के लिए रात्रिभोज का भी आयोजन किया है।