मोदी सरकार ने 'एक देश, एक चुनाव' विधेयक को दी मंजूरी, अगले सप्ताह संसद में पेश होने की संभावना
नई दिल्ली। एक देश, एक चुनाव के विधेयक गुरुवार को मोदी सरकार ने कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी है। सूत्रों ने बताया है कि अब सरकार इस बिल को सदन के सामने रख सकती है। ये विधेयक अगले सप्ताह इसी शीतकालीन सत्र में लाए जाने की संभावना है।
इस पर पहले जेपीसी की कमेटी का गठन किया जाएगा और सभी दलों के सुझाव लिए जाएंगे। अंत में यह विधेयक संसद में बिल लाया जाएगा और इसे पास करवाया जाएगा।
बता दें कि देश में अभी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग समय पर चुनाव होते हैं। यह विधेयक कानून बनने के बाद देश में एक साथ चुनाव कराए जाने की तैयारी है। हालांकि, इस सरकार के इस कदम का कांग्रेस और आप जैसी कई इंडिया ब्लॉक की पार्टियों ने विरोध किया है। विपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि इससे केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी को फायदा होगा।