मोहन चरण माझी ने ओडिशा में सीएम पद की ली शपथ, पहली वार बनी बीजेपी की सरकार
ओडिशा। ओडिशा के क्योंझर से भाजपा विधायक मोहन चरण माझी ने आज ओडिशा में भुवनेश्वर के जनता मैदान में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। ओडिशा में पहली बार बीजेपी की सरकार बनी है। वहीं पार्टी के दो डिप्टी सीएम केवी सिंह देव और प्रावती परिदा ने भी शपथ ग्रहण की। प्रावती परिदा राज्य की पहली महिला डिप्टी सीएम बनी।
इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में मौजिद रहे।