नरेंद्र मोदी ने आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से की मुलाकात
नई दिल्ली। एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद पीएम मोदी ने भारत रत्न और भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की। वे यहां पीएम पद की शपथ लेने से पहले उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचे। लाल कृष्ण आडवाणी ने पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी। इसके बाद पीएम मोदी ने दिल्ली में वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी और पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से उनके आवास पर मुलाकात की।
बता दें आज संविधान सदन के सेंट्रल हाल में एनडीए संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार नेता चुना गया।