कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, ड्रोन के जरिए आतंकी के शव का चला पता
नई दिल्ली। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया। इस इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने ये कार्रवाई की। ये मुठभेड़ बांदीपोरा के अरागम इलाके में रविवार देर रात शुरू हुई थी। सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया। ड्रोन के जरिए इलाके में आतंकी के शव का पता चला। ढेर आतंकी के हाथ में एम4 राइफल भी देखी गई।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रियासी बस पर हुए आतंकी हमले की जांच एनआईए को सौंपी है। जिसका नोटिफिकेश जारी कर दिया गया है। एनआईए ने इस मामले में यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज की है।
बता दें अभी कुछ दिनों से इस समय एक के बाद एक आतंकी हमले हो रहे थे।