राज्यसभा में अमित शाह के भाषण पर विपक्ष का हंगामा, डॉ. अंबेडकर के अपमान का आरोप
नई दिल्ली। संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण को लेकर विपक्षी सांसदों ने तीखा विरोध दर्ज किया। विपक्षी दलों का आरोप है कि गृह मंत्री ने अपने बयान में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया।
इस मामले को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत अन्य विपक्षी नेताओं ने अमित शाह के बयान की निंदा की और माफी की मांग की। राज्यसभा में विपक्ष ने वॉकआउट करते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर के योगदान का अपमान देश की आत्मा का अपमान है।
विपक्ष ने इस मुद्दे को संसद के भीतर और बाहर उठाने का ऐलान किया है। वहीं, सत्तापक्ष ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि विपक्ष केवल राजनीतिक लाभ के लिए इस मामले को तूल दे रहा है।