पीएम मोदी ने वायनाड में भूस्खलन प्रभावित पीड़ितों से की मुलाकात, भूस्खलन घटना पर समीक्षा बैठक की
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केरल के वायनाड में भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा किया। वहीं पीएम मोदी ने पीड़ितों से अस्पताल में मुलाकात की जहां पीड़ितों का इलाज चल रहा है। सभी पीड़ितों से बातचीत भी।
केरल पहुंचने के बाद पहले पीएम मोदी ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया। उनके साथ उस समय सीएम पिनाराई विजयन भी मौजूद थे। उन्होंने पुंचिरिमट्टम, मुंडक्कई और चूरलमाला के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी भी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे।
इसके बाद पीएम मोदी ने वायनाड भूस्खलन घटना और चल रहे राहत प्रयासों पर अध्यक्षता समीक्षा बैठक की । जहां पर केरल के सीएम पिनाराई विजयन भी उपस्थित रहें।