कन्याकुमारी। पीएम मोदी ने कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में चल रही 45 घंटे की ध्यान साधना पूरी कर ली है। पीएम मोदी ने ध्यान साधना पूरी करने के बाद यहां पास ही स्थित कवि तिरुवल्लर को नमन भी किया।
बता दें पीएम नरेंद्र मोदी ध्यान साधना के लिए गुरुवार को कन्याकुमारी पहुंचे थे। यहां भगवती अम्मन मंदिर में पूजन करने के बाद वह फेरी से विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचे थे और यहीं ध्यान साधना शुरू की थी।