नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी करेंगे। इस योजना के तहत देशभर के 9.4 करोड़ किसानों को आर्थिक मदद दी जाएगी। इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये तीन किस्तों में दी जाती है। इस किस्त को पीएम मोदी महाराष्ट्र के वाशिम में जारी करेंगे। इस कार्यक्रम में किसान ऑनलाइन भी जुडेंगे।
बता दें अब तक इस योजना के तहत 17 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। इनसे लगभग 1.20 करोड़ किसानों को 32,000 करोड़ रुपये मिल चुके हैं।