पटना में भारत बंद के समर्थक के ऊपर पुलिस ने की लाठीचार्ज, सहरसा में रोकी ट्रेनें
पटना। आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के खिलाफ आज देशभर में हड़ताल का आह्वान किया गया है। भारत बंद के समर्थन में लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं पटना में भारत बंद का असर ज्यादा दिख रहा था। बड़ी संख्या में बंद के समर्थक सड़कों पर जुटे हुए थे। बढ़ती संख्या को देखकर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। इसके साथ ही उन पर पानी की बौछार भी की गई। प्रदर्शन कारियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर मार के भगाया। वहीं सहरसा में कुछ ट्रेनों को प्रदर्शनकारियों ने रोक दिया है। साथ ही शहर के थाना चौक पर जाम लगा दिया।
बता दें एससी-एसटी आरक्षण के मुद्दे पर भीम सेना समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। इस बंद को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने समर्थन दिया है।