बिहार में विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए प्रशांत किशोर कल अपने पार्टी के उम्मीदवारों का करेंगे एलान
पटना। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर कल यानी बुधवार को बिहार में चार विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों का एलान करने वाले हैं। बिहार में जिन सीटों पर उपचुनाव होना है वह भोजपुर जिले के तरारी, कैमूर जिले के रामगढ़, गया जिले के बेलागंज एवं इमामगंज में विधानसभा की सीटें हैं।
बता दें कि चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर ने हाल ही में नए राजनीतिक दल जन सुराज पार्टी का गठन किया है। अब प्रशांत किशोर उपचुनाव में अपने पार्टी के प्रत्याशी उतारने वाले है। वहीं आज मुख्य चुनाव आयोग महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का घोषणा करेगा।