पंजाब विधानसभा उपचुनाव: डेरा बाबा नानक में वोटिंग के दौरान आप और कांग्रेसी कार्यकर्ता भिड़े
बटाला। उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज मतदान जारी है। सभी जगह बुधवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू है। इस दौरान हलका डेरा बाबा नानक पर उप चुनावों में वोटिंग के दौरान सुबह-सुबह कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
मामला इतना ज्यादा गर्म हो गया कि मौके पर पुलिस ने 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया। घटना डेरा बाबा नानक के डेरा पठान गांव की है। वहीं हंगामे के दौरान पहुंचे कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए।