किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में पंजाब बंद, जनजीवन प्रभावित
नई दिल्ली। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में आज किसानों ने पंजाब बंद का ऐलान किया, जिससे राज्य के कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ। धरनों और विरोध प्रदर्शनों के चलते रेल और सड़क यातायात बाधित है साथ ही कई बाजार और व्यवसाय बंद हैं।
फाजिल्का के रेलवे स्टेशन पर किसानों ने रेलवे ट्रैक पर धरना दिया, जिससे रेल सेवाएं बाधित हो गईं। वहीं, पठानकोट के मुख्य बाजार जो सामान्य रूप से सुबह 10 बजे खुलते थे, अब तक पूरी तरह बंद हैं। लदपालवां टोल प्लाजा, कथलौर पुल और माधोपुर में किसानों के धरने के चलते सड़क यातायात पूरी तरह ठप है। इस धरने से यातायात पूर्णतः बाधित है। धरने में शामिल किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही है।