महंगाई का जायजा: सब्जी मंडी में पहुंचे राहुल गांधी, लहसुन का दाम 400 रुपए किलो
नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई का जायजा लेने के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सब्जी मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने दुकानदार से सब्जियों के दाम के बारे में पूछा। जब उन्होंने लहसुन का दाम पूछा, तो दुकानदार ने उन्हें बताया कि लहसुन का दाम 400 रुपए प्रति किलो है।
राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है। जहां उन्होंने लिखा कि “लहसुन कभी ₹40 था, आज ₹400!” बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट - कुंभकरण की नींद सो रही सरकार!