नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज तेज बारिश हो रही है। बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति अब पैदा हो रही है। बारिश के चलते सड़कों पर जाम लगना शुरू हो गया है।
बता दें इस वर्ष 22 अगस्त तक 269.9 मिमी बारिश हुई है जो कि 2014 के बाद सबसे अधिक है। 2014 के अगस्त माह में 139.1 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। साथ ही, 2012 के बाद इस माह में सबसे अधिक 20 दिन बारिश दर्ज की गई है।