पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री रहे श्याम रजक रविवार को फिर से जदयू में शामिल हो गए। जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने उन्हें व उनके समर्थकों को जदयू की सदस्यता दिलायी।
इस दौरान संजय झा ने कहा कि श्याम रजक की यह घरवापसी है। सभी को पता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलित समाज में हाशिए पर रह गए लोगों को आगे लाने के लिए महादलित की श्रेणी बनायी।
जदयू में शामिल होने के पहले श्याम रजक ने कहा कि मैं काम करना चाहता हूं और नीतीश कुमार ऐसे नेता हैं जो काम पर ध्यान देते हैं। वो उन लोगों के लिए काम कर रहे हैं जो आजादी के 75 साल बाद भी पिछड़ रहे हैं। RJD में रिश्ते कार्यकर्ताओं के नहीं हैं. ये सिर्फ परिवार के सदस्यों के हैं।