नई दिल्ली। यूपी विधानमंडल का सत्र 16 दिसंबर, सोमवार को हंगामेदार तरीके से शुरू हुआ। जैसे ही सत्र की शुरुआत हुई, समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विधानसभा में हंगामा करने लगे।
सपा सदस्यों के हंगामे के कारण विधानसभा की कार्यवाही रोकनी पड़ी और सत्र को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया। सपा नेताओं ने विरोध करते हुए धरना भी शुरू कर दिया।