कोलकाता में 'नबन्ना अभियान' प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, पुलिस ने की लाठीचार्ज, छोड़े गए आंसू गैस के गोले
कोलकाता। कोलकाता के आरजी मेडिकल कालेज और अस्पताल में एक महिला के साथ रेप-मर्डर को लेकर आज छात्र 'नबन्ना अभियान' प्रदर्शन कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल छात्र समाज नामक संगठन के बैनर तले यह प्रदर्शन किया जा रहा है। छात्रों के इस प्रदर्शन को रोकने के लिए कोलकाता पुलिस ने कई रास्तों को बंद किया है।
अब नबन्ना प्रोटेस्ट के लिए निकले छात्रों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी है। इस के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया है। इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई है। इसके साथ ही पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं। पुलिस फिलहाल छात्रों को समझाने की कोशिश कर रही है कि वे यहां से हट जाएं। पानी की तेज बौछारें पड़ने और पीछे धकेले जाने के बाद भी प्रदर्शनकारी दोबारा उठकर फिर प्रदर्शन कर रहे हैं।