दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध ना लगाने पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार, मांगा जवाब
नई दिल्ली। दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में दीवाली पर पटाखों पर प्रतिबंध के नियम को सही तरीके से ना लागू करने पर दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी सोमवार को कहा कि हमें अखबारों के माध्यम से ऐसी खबरें मिलीं है जिसमें लिखा था कि पटाखों पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध नहीं लगाया गया था।
इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार ने इसका तुरंत जवाब देने को कहा है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें कुछ ऐसा करने की जरूरत है ताकि अगले साल दीवाली के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध के लिए कोर्ट के आदेश का उल्लंघन न हो।
वहीं इसके अलावा पंजाब, हरियाणा में पराली जलने पर भी नाराजगी जाहिर की है। कोर्ट ने दोनों राज्य सरकारों से जवाब मांगा है।