जम्मू-कश्मीर में एक और गैर-कश्मीरी नागरिक पर आतंकी हमला, मजदूर के हाथ में लगी गोली
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में एक और गैर-कश्मीरी लोगों पर हमले को लेकर मामला सामने आया है। पुलवामा जिले के बटगुंड त्राल इलाके में गुरुवाक को अज्ञात आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के एक मजदूर प्रीतम सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि मजदूर के हाथ में गोली लगी है। उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। इलाके में सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं।
बता दें कि कश्मीर के अंदर एक हफ्ते में इस तरह का तीसरा हमला है। पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के शोपियां इलाके में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई।