100 से अधिक छात्राओं के साथ गैंगरेप में 6 आरोपियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास और 5 लाख रुपए का लगाया जुर्माना
अजमेर। राजस्थान के अजमेर में सबसे बड़े ब्लैकमेल कांड के बाकी बचे 6 आरोपियों को दोषी ठहरा दिया गया है। आज दोपहर 2 बजे कोर्ट ने इन सभी को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास व प्रत्येक पर 5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
बता दें अजमेर के एक गैंग ने 1992 में स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाली करीब 250 लड़कियों की नग्न तस्वीरें हासिल की फिर उन्हें लीक करने की धमकी देकर 100 से अधिक छात्राओं के साथ गैंगरेप किया। गैंग के लोग स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को फार्म हाउस पर बुलाते थे। उनके साथ गैंगरेप करते थे। एक अखबार ने जब इसका खुलासा किया तो मामला सामने आया।