सुरेश गोपी मंत्री पद से इस्तीफा वाली खबरें फेक, खुद सुरेश गोपी ने की इसकी पुष्टि
केरल। केरल से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद सुरेश गोपी ने कल मोदी 3.O सरकार में केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली। आज उनको लेकर खबरें चल रही थी कि वह मंत्री पद से इस्तीफा चाहते है। इस मामले में अब सुरेश गोपी की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने इस खबर को खारिज करते हुए गलत बताया है।
सुरेश गोपी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म गलत खबर फैला रहे हैं कि मैं मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। यह पूरी तरह गलत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम केरल के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बता दें सुरेश गोपी केरल से भाजपा के पहले लोकसभा सांसद है।