यूपी के मिल्कीपुर उपचुनाव का रास्ता साफ, हाइकोर्ट ने याचिका वापसी को दी मंजूरी, कभी भी हो सकता है चुनाव
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आज सोमवार उपचुनाव को लेकर दाखिल याचिका वापस लेने की मंजूरी दे दी है। इसके बाद अब मिल्कीपुर में उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया।
बता दें कि पूर्व भाजपा विधायक बाबा गोरखनाथ ने एक याचिका दाखिल की थी। जिसमें उन्होंने 2022 में मिल्कीपुर सीट से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद के निर्वाचन को चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था कि अवधेश प्रसाद के नामांकन पत्रों में विसंगतियां हैं।