देश के 41 हवाईअड्डों को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने जांच में बताया फर्जी
नई दिल्ली। देश के 41 हवाईअड्डों को आज बम की धमकी वाले ईमेल मिले। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जांच के बाद उनमें से प्रत्येक को अफवाह घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि धमकी भरा ई-मेल आज दोपहर करीब 12.40 बजे मिला, जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों को सतर्क किया गया। इसके बाद सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।
ईमेल भेजने वाले ने कहा कि हवाई अड्डे पर बम लगाए गए हैं और वे कभी भी फट सकते हैं। आप सभी मर जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि इन फर्जी धमकी भरे ईमेल के पीछे केएनआर नामक एक आनलाइन समूह का हाथ होने का संदेह है। उन्होंने बताया कि समूह ने 1 मई को दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को इसी तरह के ईमेल जारी किए थे।