धक्का-मुक्की के बाद दो भाजपा सांसद अस्पताल में भर्ती, केंद्रीय मंत्रियों ने की मुलाकात
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रहलाद जोशी ने गुरुवार को आरएमएल अस्पताल में भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत से मुलाकात की। दोनों सांसदों ने कहा कि राहुल गांधी सांसदों के साथ धक्का-मुक्की कर रहे थे उसी दौरान चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना उस समय हुई जब एनडीए और इंडिया अलायंस के सांसद संसद परिसर में बाबासाहेब अंबेडकर को लेकर अपने-अपने विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के मूल्यों के खिलाफ है। हम इस मामले में पूरी जांच और कार्रवाई की मांग करते हैं। वहीं, प्रहलाद जोशी ने विपक्ष पर हिंसक व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह घटना विपक्ष की अराजकता को दर्शाती है।