फसलों से भरी हुई मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे आज शुक्रवार सुबह पटरी से उतर गए। मालगाड़ी में फसलें भरी हुई थीं। यह मालगाड़ी पंजाब के गुरुहरसहाय से दिल्ली जा रही थी। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है और बेपटरी डिब्बो को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है।
अंबाला डिवीजन के DRM मंदीप सिंह भाटिया ने कहा कि यह भरी हुई मालगाड़ी थी, यह गुरुहरसहाय से दिल्ली जा रही थी। इसका 29वां और 30वां वैगन पटरी से उतर गया है। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि इसमें पहिए में खराबी है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। हर दुर्घटना की जांच की होती है और जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।