आगरा। आगरा के ताजमहल के अंदर दो युवकों ने वहां पर जाकर गंगाजल चढ़ाया है। गंगाजल चढ़ाते हुए उसका वीडियो भी बना हुआ है।
सावन में आज दो युवक ने ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने पहुंचे। दोनों युवकों ने मुख्य मकबरे में स्थित तहखाने के दरवाजे पर गंगाजल चढ़ाया। वहीं इस मामले में पुलिस उपायुक्त सूरज राय ने बताया कि दोनों युवक ताजमहल घूमने आए थे। साथ में बोतल में गंगाजल लेकर पहुंचे थे। इस वारदात के बाद सीआईएसएफ द्वारा युवकों को हिरासत में लिया गया।
इस मामले में अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि महासभा के दो बब्बर शेर विनेश चौधरी और श्याम ने तेजा महालय में गंगाजल चढ़ाया है। ये हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। ताजमहल नहीं ये तेजा महालय है जहां आगे भी कांवड़ ले जाकर गंगाजल से शिवजी का अभिषेक करते रहेंगे।