बेसिक विद्यालय ने किया टाइमिंग में बदलाव, अब सुबह 7:30 से 1:00 बजे तक चलेगा
लखनऊ। बढ़ रही गर्मी के चलते विभिन्न संस्थानों के खुलने और बंद होने का समय में फेरबदल किया जा रहा है। इसी कड़ी में बच्चों के स्कूल का समय भी बदला जा रहा है। इसी गर्मी के चलते कक्षा एक से आठ तक के परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है। अब सभी विद्यालय सुबह 7:30 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव यतींद्र कुमार ने बेसिक शिक्षा निदेशक को भेजे पत्र में इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है। बता दें कि अभी विद्यालयों का समय सुबह आठ बजे से दोपहर 2 बजे तक का है।