नेहा सिंह तोमर
गाजियाबाद। गाजियाबाद वार्ड- 42 की भाजपा पार्षद परमोश यादव ने महिलाओं के साथ अपर पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर अपने पति पर फर्जी मुकदमे लिखवाए जाने का आरोप लगाया है। पार्षद का कहना है एक मीडिया संस्थान ने उनके पति के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराए हैं।
अपर पुलिस आयुक्त दिनेश पी ने पार्षद को आश्वासन दिया है कि इस मामले की निष्पक्षता से जांच होगी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पार्षद का आरोप है कि ये लोग ब्लैकमेल कर लोगों से अवैध वसूली करते हैं। पार्षद ने बताया कि सीसीटीवी में उनके पति राजेश यादव और उनके भाई अनिल यादव किसी से मारपीट करते नहीं बल्कि बचाते हुए नजर आ रहे हैं।