बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में सरकारी जमीन पर बने अवैध ढांचों पर बुल्डोजर कार्रवाई शुरू हो गई है। हाइकोर्ट ने 23 मई 2023 को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था लेकिन नोटिस के बाद भी लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। वहीं आज बुधवार को प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बने अवैध ढांचों पर बुल्डोजर द्वारा अतिक्रमण हटाने का कार्य कर रही है।
SDM कैसरगंज आलोक प्रसाद ने कहा कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण था और इसमें हाई कोर्ट का आदेश था कि उसको जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त किया जाए। उसी क्रम में यह कार्रवाई की जा रही है। नोटिस भी दिया गया था, लोगों ने अपने मकान खाली कर लिए हैं।