साहिबाबाद में बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ सहभागिता करते हुए समर कैंप का लिया आनंद
गाजियाबाद। सरस्वती शिशु मंदिर साहिबाबाद में समर कैंप के अंतिम दिवस पर विभिन्न क्रियाकलापों में बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ सहभागिता करते हुये समर कैंप का आनंद लिया। जिसमें वैदिक गणित, अंग्रेजी संचार कौशल, जीवन कौशल, इनडोर खेल, फ्लेमलेस कुकिंग, क्ले मॉडलिंग, नृत्य, कला और शिल्प, योग, एरोबिक्स, सुलेख, विज्ञान प्रयोग और मोटर कौशल जैसे क्रियाकलाप शामिल है।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यगण रेखा शर्मा उपस्थित रही। इसमें विद्यालय के आचार्यगण एवं विद्यालय में पढ़ रहे के बच्चों के अभिभावक किरण ने बिना किसी मूल्य के समर कैंप में बच्चों को डांस सिखाया। साथ ही इस अवसर पर सभी बच्चों को समर कैंप के सर्टिफिकेट एवं अवार्ड भी दिया। वहीं अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया।