वाराणसी। सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 जून को वाराणसी दौरे पर आएंगे। सीएम जगतपुर इंटर कालेज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और 9 साल में मोदी सरकार की उप्लब्धियों को गिनाएंगे। बीजेपी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल के अनुसार करीब 40 हजार भीड़ आएगी। वाराणसी के प्रत्येक विधानसभा से 5 -5 हजार लोगो को बुलाया गया है।
जगतपुर इंटर कालेज जनसभा की तैयारियों में बीजेपी क्षेत्रीय जिला महानगर इकाई जुट गई है। सभी विधानसभा से बीजेपी कार्यकर्ता 26 जून को जनसभा स्थल पर जुलूस स्थल पर पहुचेंगे। जनकल्याणकारी योजनाओ के लाभार्थियों को भी बुलाया गया है।
सीएम योगी की जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा के गुलाब बाग पार्टी कार्यालय पर रविवार को बैठक बुलाई गई है।