21 गांवों के समिति सदस्यों और प्रधानों ने नवनिर्वाचित सांसद अतुल गर्ग से मुलाकात कर दी बधाई
नेहा सिंह तोमर
गाजियाबाद। 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने गाजियाबाद के नवनिर्वाचित सांसद अतुल गर्ग से उनके कविनगर गाजियाबाद आवास पर मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें सांसद बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।
प्रतिनिधि मंडल में 21 गांवो के प्रधान और प्रतिनिधि शामिल रहे। साथ ही उन्हें मुरादनगर क्षेत्र की ग्रामीण जनता ने अभिनंदन के लिए आमंत्रित भी किया जिसे सांसद ने जनता का आभार और धन्यवाद करते हुए स्वीकार किया है। समय निर्धारित कर अवगत कराने का आश्वासन दिया।