गाजियाबाद। बगैर एनओसी के विकास प्राधिकरण की मिलीभगत कर निर्माण जारी यह जब जाहिर होती है जब विकास प्राधिकरण ने अवैध टावर को रोकने हेतु एक नोटिस जारी किया था। जिसमें थाना विजय नगर पुलिस को भी निर्देशित किया गया कि टावर न लगने दिया जाए बावजूद उसके विकास प्राधिकरण के स्थानीय जेई और एई की मिली भगत कर निर्माण जारी आप देख सकते हैं। तस्वीरों में टावर कर्मचारी टावर लगा रहे हैं और स्थानीय पुलिस स्थानीय जेई और एई आखिरकार क्यों चुपी साधे हैं।
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहीं ना कहीं मामले में मोटी रकम बंदर बाट की गई है। अब देखना यह होगा कि गाजियाबाद के विकास प्राधिकरण में तेज तर्रार ईमानदार जीडीए उपाध्यक्ष इस प्रकरण में क्या एक्शन लेंगे स्थानीय जेई और एई के खिलाफ भी कार्यवाही करेंगे या नही।