पार्षद गौरव सोलंकी ने सफाईकर्मियों के बीच बांटी ऐसी चीज कि गर्मी से मिली राहत
सोनू सिंह
गाजियाबाद। वार्ड 76, वैशाली की पार्षद गौरव शिवानी सोलंकी व भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, गौरव सोलंकी ने वैशाली क्षेत्र के सफाईकर्मियों और मालियों को छतरी बांटी।
इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी और कड़ी धूप में वैशाली में कार्यरत सभी सफाई कर्मचारी और मालियों को धूप से बचाव के लिए सिर पर लगाने वाली छतरियों का वितरण किया गया है। पार्षद का कहना है कि इन छतरियों को लगाकर सभी कर्मचारी आराम से अपना कार्य कर सकेंगे। इन सभी छतरियों का वितरण पार्षद गौरव शिवानी सोलंकी, टीम सौ के सदस्य समाजसेवी सुनील वैद्य, सरदार हरमिंदर सिंह एवं डॉक्टर ए के अग्रवाल के सौजन्य से किया गया।