सावन के अंतिम सोमवार को मंदिरों में उमड़ा शिव भक्तों का हुजूम

Update: 2024-08-19 08:53 GMT


गाजियाबाद। सावन के अंतिम सोमवार को शहर के तमाम मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ लग गई। दूधेश्वर नाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी गई। वहीं मोहन नगर मंदिर में भी कपाट खुलते ही भक्तों का हुजूम उमर पड़ा। इसके अलावा इंदिरापुरम वैशाली वसुंधरा मोहन नगर लाजपत नगर समेत गाजियाबाद के तमाम मंदिरों में शिव भक्तों ने व्रत रखकर भोले की पूजा की।

मंदिरों में भोर से ही हर हर महादेव और बोल बम के जयकारे गूंजने लगे। भगवान शिव का विधि विधान से पूजन किया गया। चंदन, भस्म और इत्र से स्नान कराकर शिव लिंग पूजा अर्चना के साथ आरती उतारी गई। मंगला आरती से शुरू हुआ दर्शन पूजन का दौर पूरे दिन चलता रहा। मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम थे।

Tags:    

Similar News