ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग महिला ने अपने दो बच्चों को जहर देने के बाद लगाया फंदा
उन्नाव । आज उन्नाव का ससुरालियों की प्रताड़ना से संबधित एक मामला सामने आया है। जहां ससुरवाले पति की मौत के बाद पत्नी सोमवती को आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करते रहते थे जिसके चलते सोमवती ने परेशान होकर अपने दो बच्चों अंश और सुधीर को जहर दे दिया और खुद ने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी ।
शनिमार देर शाम ससुरवालों की प्रताड़ना से तंग आकर पति की मौत के बाद 35 वर्षीय पत्नी सोमवती ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। साथ ही अपने बड़े बेटे अंश और छोटे बेटे सुधीर को जहर दे दिया ।
पड़ोसियों की सुचना पर मृतका के पिता पहुंचे उन्होंने सभी को अस्तपताल में दाखिल करवाया । पिता की शिकायत पर ससुरवालों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है । इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सोमवती और छोटे बेटे की मौत की पुष्टि की गई है।