सब्जी मंडी में खड़े ट्रक में लगी आग, धमाकों से क्षेत्र में दहशत; फायर टीम की छह गाड़ियां बुझाने में लगीं
आगरा में सब्जी मंडी में खड़े ट्रक में आग लग गई। धमाकों से क्षेत्र में दहशत फैल गई। फायर टीम की छह गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।
उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार की सुबह सब्जी मंडी में खड़े ट्रक में आग लग गई। उसमें सामान भरा हुआ था। आग में सामान जलने से तेज धमाके होने लगे। धमाकों के साथ बिखरी आग ने आसपास खड़े ट्रकों को भी चपेट में ले लिया। इससे वहां पर दहशत फैल गई।
लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची। फायर की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान सब्जी मंडी में आफरातफरी का माहौल रहा। मामला सिंकदरा थाना क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी का है।