साहिबावाद। नई दिल्ली के होटल “द उम्राओ” में वीजी मिस एंड मिसेज़ इंडिया 2024 नेशनल प्रीमीयर ब्यूटी ग्रैंड फिनाले का चौथा सीजन आयोजित किया गया है। जिसमें शालीमार गार्डन साहिबाबाद की गीता वर्मा ने भी भाग लिया। उन्हें वीजी मिसेज़ इंडिया के 1st रनर अप के नेशनल टाइटल से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में अतिथि के तौर पर पूर्व ब्यूटी क्वीन बिनीता श्रीवास्तव, अभिनेत्री आरुषि निशांक व आईएएस अधिकारी ज्योति कलश थे। देश विदेश से फाइनलिस्ट प्रतिभागियों ने भाग लिया। गीता ने बताया कि उन्हें हमेशा से फैशन व मॉडलिंग में रुचि रही। प्रतियोगिता में विभिन्न केटेगरी में विजेता बनी महिलाओं को सम्मानित किया गया।