गाजियाबाद। बुधवार को दिन निकलते ही हाईवे पर बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई है। एनएच-9 पर दो ट्रक एक-दूसरे से टकरा गया। इस दुर्घटना में ट्रक सवार लोग घायल हो गए। वहीं आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां दो की हालत गंभीर बताया जा रहा है। यह हादसा विजयनगर थाना क्षेत्र से 300 मीटर दूरी पर हुआ है। इस दुर्घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई है।