सुधा (सिटीजन रिपोर्टर)
गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम क्षेत्र अभयखंड निवासी एक घर में पिछले 2 साल से खाना बनाने का काम करने वाली महिला पर कीमती जेवरात चोरी करने के आरोप लगा है। इस मामले में थाना इंदिरापुरम में घर की नौकरानी के खिलाफ संदेह व्यक्त करते हुए चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार, आदित्य चतुर्वेदी विजय अपार्टमेंट इन सेकंड टू इंदिरापुरम में रहते हैं। उनके घर में पिछले 2 साल से सोनिया पांडे नाम की महिला खाना बनाने का काम करती है। उनका कहना है कि जब उनकी मां किसी काम से बाहर गई थी। उस समय खाना बनाने वाली महिला ने उनके घर से कीमती जेवराच चोरी की है, जिनकी कीमत लाखों में है।