नंदग्राम कट के पास दो कारों के बीच जबरदस्त भिड़ंत, कार चालक अस्पताल में भर्ती
एडवोकेट अखिल गोयल (सिटिजन रिपोर्टर)
गाजियाबाद। गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में एक भीषण हादसा देखने को मिला। राजनगर एक्सटेंशन नंदग्राम कट के पास शुक्रवार देर रात दो कारें आपस में टकरा कर पलट गई। इसकी वजह से दोनों गाड़ियों के चालक को गंभीर चोट आई है। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका चल रहा है।
पुलिस ने रास्ते से दोनों गाड़ियों को हटा दिया है और इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों कार सवार राजनगर एक्सटेंशन के निवासी हैं।