नेहा सिंह तोमर
गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन और सिविल डिफेंस ने हिन्दी भवन में जय हिन्द नाटक का मंचन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर विधिवत शुभारंभ किया।
इसके बाद उमापति ग्रुप के कलाकारों ने देशभक्ति पर आधारित जयहिन्द नाटक का मंचन कर दर्शकों को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया। मंचन के बाद कलाकारों को सम्मानित भी किया गया। नाटक का लेखन और निर्देशन एसपी सिंह सेंगर ने किया।
इस अवसर पर डीएम इन्द्र विक्रम सिंह, एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, एसडीएम अरुण दीक्षित, सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल आदि मौजूद रहे।