गाजियाबाद। वसुंधरा में मन्नत होटल में महिला मंडल ने मिलकर हरियाली तीज का महोत्सव आज धूमधाम से मनाया। इस दौरान महिलाओं ने तंबोला, मेंहदी, अंतराक्षरी आदि खेलों में हिस्सा ली। इसमें पूजा त्यागी, श्वेता, सुमन, प्रियंका, नीलम, अनु, दीपा, मनीषा, योगिता शीला, प्रीति, शालिनी, पूनम, भावना, पिंकी, सीखा, विमल, सविता, इलू रानी, सोनल आदि शामिल रहीं।