नेशनल हाईवे 9 पर बदमाशों ने ऑडी कार को किया ओवरटेक, गाड़ी में बैठे लोगों को बेरहमी से पिटाई कर लूटी ऑडी और कैश
सोनू सिंह
गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 ( सर्विस रोड ) पर बीएमडब्ल्यू सवार बदमाशों ने ऑडी कार को ओवरटेक कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने ऑडी गाड़ी में बैठे लोगों को बेरहमी से पिटाई कर उनके गाड़ी, 18000 रुपए और मोबाइल लेकर फरार हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, इंदिरापुरम के नीतीखंड स्थित सर्विस सेंटर पर दिल्ली निवासी युवक की ओडी गाड़ी सर्विस के लिए आई थी। सर्विस सेंटर के कर्मचारी उक्त गाड़ी के पार्ट्स लेने दिल्ली जा रहे थे। इसी दौरान एक बीएमडब्ल्यू गाड़ी ने ओडी गाड़ी को ओवरटेक करके रोका और ओडी में बैठे दोनों कर्मचारियों को डंडों से बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद ओडी गाड़ी समेत 18000 रुपए और मोबाइल लूटकर फरार हो गए।