नगरपालिका परिषदों ने पालिका गेट पर किया धरना प्रदर्शन, जाने क्या है मामला
अनिल (सिटीजन रिपोर्टर)
गाजियाबाद। मोदीनगर नगरपालिका परिषदों ने शनिवार को पालिका में तैनात महिला जेई पर अभद्रता का आरोप लगाकर नारेबाजी की और पालिका गेट पर धरना प्रदर्शन किया। समस्त सभासदों ने आरोपी जेई के खिलाफ कार्रवाई न होने तक पालिका का समस्त कामकाज ठप करने की चेतावनी दी है।
सभासद आलोक कौशिक, वेदप्रकाश और सूबे सिंह ने बताया कि पालिका की महिला जेई किसी भी बात का संतोषजनक जवाब नहीं देती है और जानकारी मांगने पर अभद्रता करती है। इसे लेकर सभासदों ने एक मांग पत्र भी अधिशासी अधिकारी को सौंपा है। इस प्रदर्शन में दुष्यंत यादव, नरेंद्र तोमर, सुभाष सांगवान, गुलाब सिंह, संजय चौधरी, रजनीश, अर्जुन नेहरा, सलमान, आदित्य उर्फ बॉबी, प्रीतम सैनी, कृष्णराज आदि मौजूद रहे।