पुलिया ना बनने से राहगीरों को आने-जाने में दिक्कत

Update: 2024-04-29 13:11 GMT


गाज़ियाबाद। झंडापुर गांव के 12 नंबर रोड की पुलिया नहीं बनी है । यह पुलिया  लगभग 6 महीने से ऐसा ही पड़ा हुआ है। वहीं काम काज को जाने वाले व स्थानी लोगों को आने- जाने में दिक्कत का सामना करना होता है। यहा पर एक बार में एक ही व्यक्ति दूसरी तरफ जा सकता है । वहीं यहां मोटरसाइकिल ही निकल सकती है ओर कार निकालने की तो जगह नहीं है। लोगों को  अपने निजी वाहनों को निकालने में भी  दिक्कत होती है और लोगों को कई बार घूम कर भी जाना पड़ जाता है।  

Tags:    

Similar News