हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का होगा टीकाकरण, जानें कब से होगा शुरू
गाजियाबाद। हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को दो मई से टीकाकरण कराया। आला हजरत हज हाउस में टीकाकरण सेन्टर बनाया गया है। जहां सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक टीकाकरण होगा जिसमें गाजियाबाद से चयनित 520 हज यात्रियों को क्वीड्रीवेलेन्ट मैनिनगोकॉकल मैनिजाइटटिस वैक्सीन सिंगिल डोज व 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हज यात्रियों को सीजनल इन्फ्लूएन्जा वैक्सीन की ओरल पोलियो खुराक पिलाई जाएगी।
दो मई को टीकाकरण से छूटे यात्रियों को तीन मई को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कैला भट्टा में वैक्सीन लगाई जाएगी।