गर्व: बेटी ने हासिल की ऐसी उपलब्धि, बधाई देने वालों का लगा तांता, तान्या को दो स्वर्ण पदक मिलने पर खुशी की लहर
सपने खुली आंखों से देखे जाते हैं, बंद आंखों से नहीं। यह कहना है चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के 35वें दीक्षांत समारोह में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली तान्या तितोरिया का। इस उपलब्धि से उनका परिवार खुशी से झूम उठा। उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
मेरठ के मवाना में नगर के भगत सिंह चौक मोहल्ला कल्याण सिंह की रहने वाली तान्या तितोरिया ने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में एमएससी की छात्रा के तौर पर दो स्वर्ण पदक जीतकर नगर और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह पदक राज्यपाल द्वारा उन्हें दिए गए। जिससे परिवार में खुशी का माहौल है।
तान्या ने बताया कि एमएससी में विज्ञान, गृह विज्ञान, आहार एवं पोषण विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए। इस उपलब्धि के लिए उन्हें कुलपति स्वर्ण पदक और गिन्नी देवी मोदी स्वर्ण पदक मिला।